स्वामी विवेकानंद शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय, रुपनगढ़ (अजमेर) में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (IQAC) बैनर के तले स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत दिनांक 29 सितंबर 2025 को स्वच्छता जागरूकता रैली का सफल आयोजन किया गया ।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. रानू वार्ष्णेय एवं प्रभारी श्री रमेश मीणा ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। महाविद्यालय सचिव डॉ. बी. एल. देवेंदा और अध्यक्ष श्री बजरंग लाल भाकर ने वीडियो संदेश के माध्यम से रैली के सफल आयोजन पर शुभकामनाएँ प्रेषित कीं और प्रशिक्षणार्थियों को स्वच्छता आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।
रैली में प्रशिक्षणार्थियों ने “स्वच्छ भारत – स्वस्थ भारत”, “स्वच्छता अपनाओ, बीमारियों से बचाओ” जैसे नारों के माध्यम से स्थानीय नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। रैली के दौरान प्रशिक्षणार्थियों ने लोगों को अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखने तथा प्लास्टिक का प्रयोग न करने का संदेश दिया ।
इस कार्यक्रम में समस्त प्रशिक्षणार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया । रैली का उद्देश्य नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा समाज में स्वच्छ और स्वस्थ जीवनशैली की आदतों को प्रोत्साहित करना था। रैली को सफल बनाने में सभी स्टाफ सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।










